रायबरेली, जनवरी 19 -- रायबरेली, संवाददाता। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला वोटर्स की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शतप्रतिशत महिला वोटर्स को फार्म-छह भरवाकर मतदाता सूची में नाम शामिल कराया जाये। जिससे जनपद का जेंडर रेशियों सही हो सके। इसके साथ ही बूथवार जेंडर रेशियों की समीक्षा कर अध्ययन किया जाए कि किस बूथ पर जेंडर रेशियो कम है, और उसका क्या कारण है फिर जेंडर रेशियो में प्रगति लायी जाए। युवा वोटर्स को कवर किया जाए, इसके लिए डिग्री कॉलेजों में एक वोटर्स हेल्प डेस्क स्थापित किया जाए। जिसमें शत प्रतिशत युवाओं को फार्म छह भरवाकर मतदाता सूची में शामिल किया जाए। दावें और आपत्तियों का समयबद्ध ...