समस्तीपुर, दिसम्बर 6 -- समस्तीपुर। वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में आयोजित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा अन्तर-महाविद्यालय वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता सत्र 2025-26 का सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच में एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय की टीम ने दो सेटो में 25-17, 25-7 से एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा, एमआरएम, दरभंगा, एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय, वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर की टीमों ने भाग लिया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रो. कल्याणी सिंह थी। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम को सम्मानित किया। उन्होंने खेलों को अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और समग्र विकास का महत्त्वपूर्ण माध्यम बताया। साथ ही छात्राओं क...