हजारीबाग, फरवरी 24 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि अखिल भारतीय पासी समाज हजारीबाग ने रविवार को समाहरणालय के सामने वन भोज सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने की एवं संचालन राजेश राम चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा पासी समाज का इतिहास बहुत बड़े-बड़े वीर राजा महाराजा महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों से भरा पड़ा है । विशिष्ट अतिथि नंदकुमार चौधरी ने कहा हमारे समाज के इतिहास को जानने के साथ-साथ शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना होगा। शिक्षा से ही हम अपने समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राम चौधरी ने कहा पासी समाज में एक से एक राजा महाराजा हुए हैं। जिसमें महाराजा बिजली पासी, महाराजा सुहेलदेव पासी, महाराजा लाखन पासी, जिससे हमारे समाज गर्व महस...