बिहारशरीफ, मार्च 6 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। आगामी 7 से 12 मार्च के बीच बिहार स्पोर्ट्स एकेडमी राजगीर में आयोजित होने वाली विश्व कप महिला कबड्डी चैंपियनशिप के शेड्यूल में बड़ा परिवर्तन किया गया है। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) ने घोषणा की है कि यह टूर्नामेंट अब 1 जून से 13 जून तक राजगीर में आयोजित किया जाएगा। इस बदलाव के बाद बिहार स्पोर्ट्स एकेडमी में टूर्नामेंट की तैयारियां नए सिरे से तेज कर दी गई हैं। आईकेएफ के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि यह निर्णय विभिन्न तकनीकी और लॉजिस्टिक कारणों से लिया गया है और अब राज्य सरकार व आयोजक पूरी ताकत के साथ इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जुट गए हैं। बिहार को इस चैंपियनशिप की मेजबानी दोबारा सौंपी गई है। जिसमें भारत समेत 15 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में भारत, पोलैंड, रो...