नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- महिला विश्व कप में अब तक अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करने वाली ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शनिवार को इंदौर में भिड़ेंगी। इस मुकाबले पर भारत की भी नजर रहेगी क्योंकि इस मैच के नतीजे से तय होगा कि सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम कब और किससे भिड़ेगी। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों का लक्ष्य सेमीफाइनल से पहले अपनी जीत की लय को बरकरार रखना होगा। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगी कि उनकी कप्तान एलिसा हीली फिट होकर इस मैच में खेलने के लिए तैयार होगी। कप्तान, सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर की तिहरी भूमिका निभाने वाली हीली को बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी। ताहलिया मैकग्रॉ की कप्तानी में 7 बार की चैंपियन टीम ने इस मैच मे...