नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- महिला एकदिवसीय विश्व कप में भारतीय टीम ने गुरुवार को न्यूजीलैंड को हराकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बारिश से कुछ देर के लिए प्रभावित हुए मैच में भारत ने 49 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिला लेकिन वह 8 विकेट पर 271 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने इस वर्चुअल क्वार्टर फाइनल को 53 रन से जीतकर अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की की। भारत की तरफ से दोनों ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने शानदार शतक जड़े। इस दौरान उन्होंने और टीम इंडिया ने बल्लेबाजी के तमाम रिकॉर्ड बनाए।इंटरनेशनल सेंचुरी के मामले में टॉप पर मंधाना स्मृति मंधाना ने सिर्फ 95 गेंदों में 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका ...