नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- चार बार की चैम्पियन इंग्लैंड की टीम अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखकर शनिवार को कोलंबो में होने वाले महिला एक दिवसीय विश्व कप के मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ मेजबान श्रीलंका की नजरें परिस्थितियों से परिचित होने पर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने पर लगी होंगी। इंग्लैंड की टीम ने अपने पहले दो मैच में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराया है। बांग्लादेश के खिलाफ वह एक समय वह मुश्किल स्थिति में दिख रहा थी लेकिन 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 78 रन पर आधी टीम गंवाने के बावजूद हीथर नाइट के नाबाद 79 रन की बदौलत जीत दर्ज करने में सफल रही। इंग्लैंड की बल्लेबाजी की गहराई और अनुभव एक बार फिर चार विकेट की जीत में निर्णायक साबित हुए। हालांकि कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने स्वीकार...