नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- इस महिला विश्व कप में अब तक हर मैच में दबदबा बनाए रखने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को विशाखापत्तनम में होने वाले मैच में बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोकने की होगी। ऑस्ट्रेलिया चार मैचों में तीन जीत और कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द किए गए मैच में अंक बांटने के बाद सात अंक लेकर विश्व कप तालिका में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले भारत को भी हराया था। अगर प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया के फॉर्म को लेकर कोई संदेह था तो एलिसा हीली की अगुवाई वाली टीम ने महिला वनडे में विश्व रिकॉर्ड बनाकर इस संदेह को दूर कर दिया। इस तरह उसने इस प्रारूप में संभावित आठवीं खिताबी जीत की अपनी मंशा जाहिर कर दी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 33...