नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बृहस्पतिवार को नवी मुंबई में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतीका रावल (122 रन) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है। मंधाना और रावल की शतकीय पारियों के बाद कसी गेंदबाजी से भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 53 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी नाबाद 76 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, ''यह आसान जीत नहीं थी। आज हमने जिस तरह से संघर्ष किया, उसका श्रेय पूरी टीम को जाता है। हम जानते थे कि यह मैच कितना महत्वपूर्ण है, पूरी टीम उत्साहित थी और आज हम जिस तरह से खेले, उससे खुश हूं।'' यह भी पढ़ें- स्मृत...