जमशेदपुर, नवम्बर 23 -- जमशेदपुर। झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बिष्टूपुर कैंपस में रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता के निर्देश में किया गया और इसका आरंभ डीएसडब्ल्यू डॉ. किश्वर आरा ने किया। उन्होंने छात्राओं को रक्तदान के महत्व के बारे में समझाते हुए बताया कि यह जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी आशा बनता है। शिविर में विश्वविद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। आयोजन को सफल बनाने में कुल सचिव डॉ. सलोमी कुजुर, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ग्लोरिया पूर्ति, एनएसएस ऑफिसर डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. छगनलाल अग्रवाल, एनसीसी ऑफिसर प्रीति और स्वयं सेविकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...