जमशेदपुर, नवम्बर 25 -- जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की ओर से यूजी-पीजी का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक यूजी (सत्र 2023-27) एवं यूजी वोकेशनल (सत्र 2023-26) सेमेस्टर पांच के साथ साथ स्नातकोत्तर (सत्र 2024-26) एवं पीजी वोकेशनल (2024-26) सेमेस्टर तीन की छात्राएं अब 26 नवंबर से 15 दिसंबर तक परीक्षा फार्म भर सकती हैं। वहीं 500 रुपये के लेट फाइन के साथ 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक परीक्षा फार्म भरे जाएंगी। इसी तरह 700 रुपये के लेट फाइन के साथ 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक परीक्षा फार्म भरे जा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...