जमशेदपुर, जनवरी 28 -- जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के नए कैंपस का ढांचागत विकास किया जाएगा। इससे अधिकाधिक छात्राओं को नए कैंपस में शिफ्ट किया जा सकेगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। इसी के तहत सिदगोड़ा स्थित नए कैंपस में 9 नए भवन बनाए जाने की कवायद चल रही है। महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने बताया कि विश्विद्यालय की उपलब्धियों एवं विकास की प्रक्रिया को संदर्भित करते हुए इसकी नींव को मजबूत बनाया जा रहा है और भविष्य में इसी रफ्तार के साथ आगे बढ़ने की कामना की। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डिजिटल मार्केटिंग बायोटेक, प्लांट इश्यू कल्चर, गिटार और कथक आदि कोर्स की शुरुआत जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की व्यवस्थित प्रगतिशीलता का प्रमाण है। सिंहभूम जैसे जनजातीय क्षेत्र में सबर छात्राओं को मुख्य धारा से जोड़ने के ...