लखनऊ, दिसम्बर 14 -- लखनऊ। यूपी पुलिस के 17 वें पॉडकॉस्ट में डिप्टी एसपी और भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने महिला विश्व कप जीतने को अपने जीवन का सबसे यादगार और प्रेरणादायक पल बताया। उन्होंने अपने किक्रेट कैरियर से जुड़ी कई बातें साझा की। पॉडकास्ट को होस्ट कर रही 32 वीं वाहिनी पीएसी की कमाडेंट प्राची सिंह से अपने कई अनुभवों को बताया। कहा कि परिवार के सहयोग के बिना खिलाड़ी बनना सम्भव नहीं था। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुशल खिलाड़ी योजना की भी तारीफकी। प्रधानमंत्री से हुए संवाद पर भी चर्चा की। दीप्ति ने लड़कियों को नसीहत भी दी कि लगातार मेहनत, अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी हैं। अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें, कठिन परिश्रम करते रहें,सफलता जरूर मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...