जमशेदपुर, जुलाई 1 -- जमशेदपुर । शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज सोमवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत शिक्षण, अनुसंधान, इंटर्नशिप और क्षेत्र-आधारित सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रमों पर सहयोग करने के लिए समझौता हुआ। महिला विवि के रजिस्ट्रार डॉ. राजेंद्र कुमार जायसवाल और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. हरीश चंद्र बंधु ने आधिकारिक तौर पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर समारोह मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज परिसर में हुआ और उसके बाद वृक्षारोपण किया गया। इसमें जेडब्ल्यूयू की गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रमण्यन, जेडब्ल्यूयू की वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सलोमी कुजूर, एमटीएमसी के अकादमिक, प्रशासन और गु...