जमशेदपुर, मार्च 7 -- जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय व मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के बीच जल्द ही एमओयू होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान एवं क्लीनिकल न्यूट्रीशन विभाग का मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी. प्रदीप कुमार एवं उनकी टीम ने पूर्वावलोकन किया। कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने दोनों संस्थाओं को भविष्य में की जाने वाली एमओयू के लिए शुभकामनाएं दी। गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रमण्यम ने मेडिकल कॉलेज के डीन एवं उनकी टीम का स्वागत किया और विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया। गृह विज्ञान विभाग एवं सीएनडी विभाग की शिक्षिका डॉ. डी पुष्पलता एवं संचिता गुहा ने विभाग के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने उपलब्ध संसाधनों एवं लैब सुविधाओं का जायजा लिया। गृह विज्ञान एवं सीएनडी विभाग के संसाधनों से संतुष्ट...