जमशेदपुर, अगस्त 3 -- जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय सिदगोड़ा में रसायन विज्ञान विभाग की ओर से राष्ट्रीय रसायन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. अत्रपूर्णा झा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सीएसआईआर-एनएमएल के वैज्ञानिक डॉ. आलोक कुमार मेहेर उपस्थित थे। उन्होंने रासायनिक क्रियाओं में मशीनी तकनीक के उपयोग पर व्याख्यान दिया और छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णायक की भूमिका डॉ. सलोमी कुजूर ने निभाई। कार्यक्रम में छात्रा कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यम, डॉ. दीपा शरण, डॉ. सुधीर कुमार साहु, डॉ. रिजवाना परवीन, डॉ. अनामिका, अमृता कुमारी, डॉ. मनीषा टाइटस, डॉ. सोनाली सिंह, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. सरिता कुमारी सहित अन्य शिक्...