जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन 19 नवम्बर को होगा। इसको लेकर मंगलवार को एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह के अभ्यास सत्र (रिहर्सल) का आयोजन किया गया। अभ्यास सत्र में दीक्षांत समारोह के सभी औपचारिक अनुक्रम, मसलन-अकादमिक परेड, दीक्षांत प्रतिज्ञा, उपाधि वितरण तथा मंच संचालन का विस्तृत अभ्यास किया गया। विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने इस अवसर पर संपूर्ण आयोजन की रूपरेखा का निरीक्षण किया और उपस्थित शिक्षकों एवं छात्राओं को आवश्यक निर्देश दिए। इस बार दीक्षांत समारोह के दौरान स्नातक वोकेशनल के 16 रैंक होल्डर्स तथा स्नातकोत्तर की 25 टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट का खिताब बीसीए विभाग की सोमा बेरा को दिया जाएगा। रेखा झा एक्सीलेंस अवार्ड फॉ...