जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- जमशेदपुर महिला विवि के तीसरे दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दीक्षांत समारोह 19 नवंबर को एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में होना है। इसके लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है। छात्राएं दीक्षांत समारोह में सफेद सलवार सूट पहनेंगी। इसके साथ लाल दुपट्टा रहेगा। वहीं, जो छात्राएं सलवार सूट नहीं पहनेंगी, वे लाल बॉर्डर के साथ सफेद या क्रीम रंग की साड़ी पहनेंगी। शुक्रवार को विवि की परीक्षा नियंत्रक की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना के मुताबिक, डिग्री धारक छात्राओं को विवि की ओर से दीक्षांत समारोह का गाउन दिया जाएगा। यह 1200 रुपये जमा करने पर छात्राओं को विवि के काउंटर से दिया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, 14 नवंबर एवं 15 नवंबर की सुबह 10.30 बजे से शाम चार बजे तक विवि के सिदगोड़ा स्थ...