जमशेदपुर, जुलाई 5 -- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, बिष्टूपुर कैंपस स्थित केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इग्नू रांची क्षेत्रीय केंद्र की असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर डॉ. रागिनी कुमारी उपस्थित रहीं। डॉ. त्रिपुरा झा ने इग्नू जैसे ओपन यूनिवर्सिटी मॉडल की उपयोगिता को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि यह मंच उन छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कोर्स करना चाहते हैं। बीएड द्वितीय सेमेस्टर की लगभग 200 छात्राओं को इग्नू के 300 से अधिक पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। उन्होंने कोर्सों में नामांकन और पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी कहा कि छात्राएं यदि चाहें तो नौकरी के साथ भी इग्नू से जुड़कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकती...