पिथौरागढ़, दिसम्बर 27 -- पिथौरागढ़। महिला नेत्री मोनिका महर ने भाजपा सरकार पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया है। शनिवार को मीडिया को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सरकार खामोश है। जबकि आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी को अभी तक इस प्रकरण में प्रतिक्रिया देने का समय तक नहीं मिला है। कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में पहाड़ की बेटिओं के साथ आए दिन जघंन्य अपराध हो रहे हैं और सत्ता में बैठे लोग ही दरिंदो का साथ दे रह हैं। कहा कि नन्ही परी मामला हो या फिर अंकिता भंडारी, पीड़ित परिवारों को अब तक न्याय नहीं मिल सका है। मोनिका ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया तो उत्तराखंड के हर घर से महिलाएं सड़कों पर उतर कर अंक...