फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- फरीदाबाद। जिला पुलिस की सामुदायिक पुलिस सेल द्वारा समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सेक्टर-17 स्थित केएल मेहता स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता ने विद्यालय के अध्यापकों और विद्यार्थियों को महिला विरुद्ध अपराध और बाल विवाह अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को रोकने में समाज की जागरूकता और सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह समाज की एक कुप्रथा है। उन्होंने कहा कि यह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि बेटियों के शारीरिक, मानसिक व शैक्षणिक विकास में भी बाधा उत्पन्न करता है, जिससे उनका भविष्य प्रभावित होत...