कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र की एक महिला का कहना है कि उसके पति की वर्ष 2015 में मौत हो चुकी है। पति की जगह पर उसे बिजली विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मी की नौकरी मिली है। इन दिनों तैनाती प्रयागराज में है। पीड़िता की मानें तो गुरुवार की रात करीब आठ बजे घर जाने के लिए वह इंटरसिटी ट्रेन पर सवार होकर प्रयागराज से सिराथू रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर उतरते ही पड़ोसी मिल गया और उसने छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। मोबाइल, पर्स छीनने का प्रयास किया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसकी बेटियों के साथ भी अश्लील हरकत करता है। लगातार निजी फोटो सोशल मीडिया में प्रसारित करने की धमकी देकर संबंध बनाने का दबाव बनाता है। इस संबंध में सैनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की शिकायत पर मुकदमा ...