बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- नगर क्षेत्र की एक महिला विद्युतकर्मी ने परिचित युवक पर अश्लील हरकतें करने और मां समेत हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी युवक ने उनके मकान के एक कमरे पर जबरन कब्जा कर रखा है। पीड़िता ने आरोपी को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली में ऊपरकोट क्षेत्र के मोहल्ला बहलीमान क्षेत्र निवासी पीड़िता युवती ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें पीड़िता ने बताया कि वह अपने पिता की मृत्यु के पश्चात विद्युत विभाग में जिला मेरठ में कार्यरत है। वह अपनी विधवा मां के साथ रहती है और अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। आरोप है कि पीड़िता के पिता की गुलावठी के गांव अकबरपुर झोझा निवासी खुशनूद आलम से काफी अच्छी जान-पहचान थी, जिसके कारण खुशनूद आलम के पुत्र कैफुल उर्फ बॉबी का उसके घर आना-जाना शुरू ह...