महाराजगंज, फरवरी 23 -- महराजगंज, निज संवाददाता। शहर के एक रेस्टोरेंट में रविवार को आयोजित रोटरी क्लब की बैठक में समाज के कल्याण से जुड़े कई कार्यों पर काम करने पर सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए चार्टर प्रेसिडेंट विंध्यवासिनी सिंह ने कहा कि जनपद के एक महिला विद्यालय में एक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। जिससे ग्रामीण बच्चियों में साफ सफाई को बढ़ावा मिल सके। बैठक में महाराजगंज-फरेंदा रोड पर स्थित रोहिन नदी के त्रिमोहानी घाट पर एवं नगर के बस स्टेशन के पास स्थित कब्रिस्तान में कुछ सीमेंटेड बेंच लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा त्रिमुहानी घाट पर हैंडपंप एवं पानी की व्यवस्था के साथ-साथ बस स्टेशन के पास स्थित कब्रिस्तान में भी पानी टंकी लगाकर पानी की व्यवस्था करने पर सहमति बनी। प्रेसिडेंट इलेक्ट दिग्विजय सिंह ने कहा कि आगामी ...