हरिद्वार, नवम्बर 4 -- महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज, सतीकुंड में मंगलवार को नमामि गंगे और जल संस्थान के सहयोग से चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। इसमें बीए प्रथम सेमेस्टर की रिया प्रथम, बीए तृतीय सेमेस्टर की सोनम द्वितीय और बीए पचम सेमेस्टर की अन्नू वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. गीता जोशी जल सस्थान के अधिशासी अभियंता हरीश कुमार बंसल, सहायक अभियता अब्दुल राशिद, अपर सहायक अभियंता ओम, मंडलीय लेखाकार नेहा गौड़ ने प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन किया। कॉलेज की सचिव डॉ. वीणा शास्त्री ने छात्राओं को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. जोशी ने कहा कि गंगा हमारे देश की जीवनदायिनी नदी है, जो न केवल धार्मिक आस्था का आधार है। बल्कि देश की उन्नति व प्रगति के लिए भी महत्वपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...