पूर्णिया, जनवरी 14 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। स्थानीय मोदो साह महिला उच्च माध्यमिक विद्यालय, कसबा को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर कला संकाय की प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। यहां प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गई है जो 20 जनवरी तक चलेगी। इस परीक्षा के अंतर्गत गृह विज्ञान, भूगोल एवं मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए परीक्षार्थियों के बैग एवं मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। केंद्राधीक्षक ने बताया कि सभी विषयों के लिए आंतरिक परीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है तथा परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से संचालित की जा रही है। प्रशासनिक निगरानी के कारण परीक्षा केंद्र पर अनुशासन एवं शांति बनी हुई है, जिससे परीक्षार्थियों को बेहतर वातावरण में परीक्षा देने का अवसर म...