बस्ती, अगस्त 23 -- बस्ती। सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब महिला विंग की जिलाध्यक्ष प्रतिमा सिंह की अगुवाई में रोडवेज स्थित गायत्री मंदिर में हरितालिका तीज कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रतिमा सिंह ने बताया मां पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। माता पार्वती के घोर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। सुहागिन महिलाएं हरितालिका तीज व्रत कर अपने पति की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगती हैं। जबकि कुंवारी लड़कियां मनचाहा जीवनसाथी पाने की प्रार्थना करती हैं। इस अवसर पर महिलाओं ने पूजा-अर्चना के बाद भजन संध्या में मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अर्चना वर्मा को मिस तीज चुना गया। इस दौरान आभा सिंह, सरिता श्रीवास्तव, अनुपम पांडेय, स्नेहा वर्मा, अ...