देहरादून, नवम्बर 6 -- हाल ही में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्तराखंड की बेटी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा को उत्तराखंड सरकार 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिंह ने इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा से फोन पर भी बात की। सरकार ने दोनों की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने स्नेह राणा को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने पर हार्दिक बधाई दी और वर्ल्ड कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ भारत को विजय दिलाने पर शाबासी दी। मुख्यमंत्री ने स्नेह की उपलब्धियों और देश-प्रदेश का गौरव बढ़ाने पर उनको 50 लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। यह भी पढ़ें- सीएम आवास में हुआ आध्यात्मिक संगम, संत समाज ने मुख्यमंत्री धामी को दी खास उपाधि यह भी पढ़ें- आप...