कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। जीनिस स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड में आयोजित जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले गुरुवार की रात्रि शानदार उत्साह और उमंग के बीच संपन्न हुआ। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में थंडर क्वीन टीम (ओनर - ज्योति पहाड़िया) ने जीनी पावर टीम (ओनर - निधि झाझंरी) को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रति पांडया को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला फाइटर टाइटन (ओनर - अतिशय छाबड़ा) और श्रव्या स्ट्राइकर (ओनर - कुणाल ठोलिया) के बीच खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मैच में फाइटर टाइटन की टीम ने जीत दर्ज की। राहुल ठोलिया को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में जैन समाज के पदाधिकारियों और आयोजकों द्वारा वि...