लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी लखीमपुर परिसर में अन्तर सीमांत खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का समापन तृतीय वाहिनी व क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर के परेड ग्राउंड में हुआ। मुख्य अतिथि जिला जज सैयद माओज बिन आसिम रहे। पुरुष वर्ग में लखनऊ सीमांत विजेता रही वहीं महिला वर्ग में सीमांत गुवाहाटी टीम विजेता रही। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय के निर्देशन में 18 से 20 अगस्त तक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अन्तर सीमांत खो-खो के अंतिम दिन आयोजित प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में लखनऊ सीमांत ने विजेता ट्रॉफी जीती वहीं रानीखेत सीमांत की टीम ने रनर अप ट्रॉफी हासिल की। वहीं खो-खो महिला वर्ग के मुकाबले में सीमांत गुवाहाटी की टीम ने विजेता ट्रॉफी जीती और सीमांत लखनऊ ने रनर अप ट्रॉ...