सिद्धार्थ, अक्टूबर 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु की ओर से शनिवार को अंतरमहाविद्यालयीय पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर की टीम ने एचआर पीजी कॉलेज खलीलाबाद को 28-17 से पराजित कर विजेता का खिताब अर्जित किया। एचआर पीजी कॉलेज की टीम उपविजेता रही और पूरे मैच के दौरान मजबूत चुनौती प्रस्तुत की। पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला भी बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। गंगादेवी पीजी कॉलेज की टीम ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की टीम को 19-11 से हराकर विजेता स्थान प्राप्त किया। दोनों टीमों ने खेल भावना, फुर्ती और तकनीकी दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में जोश और उत्साह की लहर बनी रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रो. कविता शाह ने करते...