जमशेदपुर, जनवरी 12 -- एक्सएलआरआइ- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से फादर एनराइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (एक्स -फैक्ट 2026) के तीसरा संस्करण का समापन एक्सएलआरआइ ग्राउंड हुआ। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में महिला और पुरुष टीमों ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के साथ ही बेहतर मैनेजमेंट और सामूहिकता का शानदार प्रदर्शन किया. समापन के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्ले फॉर ए कॉज थीम पर आधारित इस टूर्नामेंट ने खेल भावना के साथ-साथ सामाजिक सरोकार, सहभागिता और सामुदायिक एकता का संदेश दिया। एक्स-फैक्ट 2026 में 12 पुरुष टीमों और 4 महिला टीमों ने भाग लिया, जिसमें 240 से अधिक शौकिया खिलाड़ी शामिल हुए। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एक्सएलआरआइ के छात्र, कर्मचारी, पूर्व छात्र, कैंपस सहयोगियों ने हिस्सा भाग ...