अयोध्या, जून 14 -- अयोध्या संवाददाता। डाभासेमर स्थित डॉ.भीमराव आम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल की ग्राउंड पर चल रही तीन दिवसीय लखनऊ जोन की 28 वीं महिला-पुरुष अंतरजनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समारोहपूर्वक समापन हो गया। महिला वर्ग में अयोध्या की टीम स्वविजेता घोषित होकर शील्ड की हकदार बनी तो पुरुष वर्ग में अंबेडकरनगर की टीम ने मेजबान अयोध्या को परास्त कर शील्ड पर कब्जा किया। समारोह में सीआरपीएपीएफ के कमांडेंट सुनील दुबे ने दोनों वर्ग की चैंपियन टीम और पुरुष वर्ग की उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। बुधवार से डाभासेमर स्टेडियम में तीन दिवसीय जोनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ था। इस प्रतियोगिता में अयोध्या और लखनऊ परिक्षत्र के जिलों को कुल सात टीमों ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग में केवल अयोध्या जिला पुलिस की टीम ही पहुंची,...