बरेली, फरवरी 21 -- आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में शुक्रवार से महिला वर्ग के मुकाबले शुरू हो गए। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 24 गोल्ड मेडल के लिए यूपी, गुजरात, राजस्थान, पंजाब आदि 15 प्रदेशों के खिलाड़ी भिड़ रहे हैं। रुहेलखंड विश्वविद्यालय अभी तक तीन मेडल जीत चुका है। अंडर-42 किलो वेट वर्ग में रुहेलखंड विश्वविद्यालय की सोनिका ने सिल्वर मेडल अपने नाम लिया। 46 किलो वर्ग में रिषिका और 50 किलो वर्ग में सिमरन ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...