नई दिल्ली, अगस्त 25 -- ब्राजील में रियो डो सुल के एक अस्पताल में सीटी स्कैन के दौरान महिला वकील की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, 22 वर्षीय लेटिसिया पॉल की गंभीर एलर्जी के कारण मृत्यु हुई। पॉल एनाफिलेक्टिक शॉक का शिकार हो गईं। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। लेटिसिया की चाची सैंड्रा पॉल ने बताया कि उनकी भतीजी को किडनी स्टोन था। इस कारण वह नियमित जांच करा रही थी मगर अचानक उसे एनाफिलेक्टिक शॉक हुआ। यह भी पढ़ें- गायब हो गया पूरा विमान, 22 दिन पहले भरी थी उड़ान; ना मलबा मिल रहा ना सुराग जॉन्स हॉपकिन्स मेडिसिन के अनुसार, एनाफिलेक्टिक शॉक अचानक, गंभीर और जानलेवा एलर्जी है। इसके चलते सांस लेने में कठिनाई, गले में सूजन और रक्तचाप में कमी जैसे लक्षण सामने हैं। लेटिसिया पॉल ब्राजील के रियो डो सुल के पास लॉनट्रास से लॉ ग...