गुरुग्राम, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम पुलिस ने एक महिला वकील, उसके पति और एक गुब्बारे वाले सहित 3 लोगों को शुक्रवार को एक एक्सटॉर्शन (जबरन वसूली) रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये लोग वैवाहिक झगड़ों में फंसे भोलेभाले पुरुषों को फर्जी रेप और पॉक्सो केस में फंसाकर ब्लैकमेल करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला वकील गीतिका चावला, उसके पति हर्ष कुमार और उनके साथी हनुमान के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, साजिश और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग ने एक्सटॉर्शन के जरिये करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। शुरुआती जांच में साक्ष्य मिलने और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा करने के लिए 7 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई गई थी।महिला व...