फतेहपुर, जून 19 -- फतेहपुर, संवाददाता अपने घर के बाहर टीन शेड के नीचे बकरी बांध रही महिला लोहे के खंभे के करंट में चिपक गई। उसके पति ने देखा तो गमछा से पत्नी को करंट से दूर किया। गंभीर हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कोतवाली बिंदकी कस्बे के निकट फरीदपुर गांव की 48 वर्षीय महिला जगदेई देवी पत्नी रामराज सुबह घर के बाहर टीन सेट के नीचे बकरी बांध रही थी। तभी टीन सेट के जमीन में लगे लोहे के खम्भे में उतरे करंट से चिपक गई। पास में खड़े पति रामराज ने देखा तो गमछे द्वारा करंट में चिपकी महिला को दूर किया। गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। महिला के पति ने बताया कि पड़ोस के एक व्यक्ति का बिजली का तार टीन सेट के ऊपर से गया है। रात में चली हवा के कारण तार टूट कर टीन से...