रामगढ़, मई 10 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अपने कार्यालय सभागार में शनिवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी थाना और ओपी प्रभारी को 2 साल से अधिक समय से लंबित कांडों का रिव्यू करते हुए त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। पिछले 6 महीने में दर्ज रंगदारी के 16-17 मामलों के जल्द निष्पादन के लिए संबंधित अनुसंधानकर्ता को सभी बिंदुओं पर जल्द अनुसंधान पूरा करने को कहा गया। अपराध समीक्षा के दौरान संगठित आपराधिक गिरोहों और नक्सली संगठन के सदस्यों का प्रोफाइल तैयार करने, संवेदनशील कांडों में जेल से बाहर आने वाले अभियुक्तों पर निगरानी रखने का आदेश दिया गया। उन्होंने कहा महिला लैंगिक अपराध एवं पोक्सो एक्ट के मामलों में हर हाल में 2 महीने के अंदर अनुसंधानकर्ता अनुसंधान पूरा करें। एनडीपीएस एक्...