संवाददाता, दिसम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश के रामपुर में चकरोड को दुरुस्त कराने के नाम पर रिश्वत मांग रही महिला लेखपाल को एंटी करप्शन मुरादाबाद यूनिट की टीम ने बुधवार दोपहर रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल ने पीड़ित किसान से दस हजार रुपये की मांग की थी, जिसे दो किस्तों में लेना तय हुआ था। टीम ने पहली किस्त के पांच हजार रुपये लेते ही उसे दबोच लिया और सिविल लाइंस थाने ले जाकर पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। टांडा तहसील क्षेत्र के गांव बैजना निवासी इनायत अली खेती-किसानी करते हैं। बीते दिनों उन्होंने चकरोड को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद राजस्व टीम ने उनके खेत के बीच से चकरोड निकलवा दिया। इससे परेशान होकर इनायत अली ने हल्का लेखपाल रिचा सक्सेना से संपर्क कर खेत की पैमाइश कराने और निकाली गई चकरोड को दुरुस्त कराने की मांग की। आ...