बिजनौर, जून 30 -- तहसील में तैनात एक लेखपाल का नया कारनामा सामने आया है। आरोप है कि महिला लेखपाल ने अपनी कॉलोनी के मुख्य गेट पर एक बोर्ड लगाकर अपने नाम से मार्ग का नामकरण कर दिया है। लेखपाल के इस कारनामे से कॉलोनीवासियों में आक्रोश है। रानी बाग कॉलोनी निवासी प्रीति राजपूत धामपुर तहसील में राजस्व लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। लेखपाल पर आरोप है कि उन्होंने कॉलोनी के एक मार्ग का नामकरण अपने नाम पर कर दिया। लेखपाल ने कॉलोनी के मुख्य द्वार पर एक बोर्ड लगवाया है। बोर्ड पर 'गांव की गरिमा' प्रीति राजपूत मार्ग लिखवा दिया। हालांकि अभी तक इस कॉलोनी का नाम रानी फूल कुंवरी के नाम से जाना जाता है। रानी फूल कुंवरी के नाम पर ही इस कॉलोनी का नाम रानी बाग कॉलोनी रखा गया था। महिला लेखपाल के इस कारनामे को देखने के बाद कॉलोनी वासियों में नाराजगी व्याप्त है। का...