बाराबंकी, नवम्बर 10 -- बाराबंकी। ग्रामीणों को आवंटित भूमि का पट्टा काटने से नाराज एक व्यक्ति ने महिला लेखपाल को फोन पर धमकी दी है। महिला लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहसील हैदरगढ़ के क्षेत्र कोलवा की लेखपाल रुबी यादव ने सुबेहा थाने में तहरीर दी थी कि नौ नवम्बर की सुबह लगभग सवा नौ बजे एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर कहा अगर कोई पट्टेदार कब्जा करने आया तो उसे गोली मार देगा। आरोपी ने यह भी कहा कि अगर गोली चली तो इसके जिम्मेदार एसडीएम व लेखपाल होंगे। लेखपाल ने बताया गया कि धमकी देने वाला व्यक्ति जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सिंह पुत्र माताबक्श सिंह, निवासी ग्राम तिलहा मजरा रतौली, थाना सुबेहा है। धमकी की आवाज का ऑडियो रिकॉर्ड लेखपाल के मोबाइल में सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि सात नवम्बर को तहसीलद...