बाराबंकी, अप्रैल 28 -- घटना के दौरान अपनी ससुराल गई थी पीड़िता पीड़िता ने नगर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र के सत्यप्रेमी नगर मोहल्ला में एक महिला लेखपाल के खाली मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने कुछ समय पहले नगदी जेवर समेत लाखों का सामान पार कर दिया। ससुराल से लौटने के बाद महिला को चोरी की जानकारी हुई। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। नगर कोतवाली के मोहल्ला सत्यप्रेमी नगर निवासी आकांक्षा अवस्थी पुत्री स्व. प्रदीप अवस्थी चकबंदी लेखपाल पद पर कार्यरत हैं। पीड़िता ने बताया कि 12 अप्रैल को वह अपनी ससुराल जगदीशपुर जिला अमेठी गई थी। अगले दिन वह वापस लौटी तो देखा घर में सामान बिखरा हुआ था। इससे उसे अनहोनी की आशंका हुई। उसने अन्य सामान की जांच शुरू की तो पाया कि अलमारी में रखा उसका नेकलेस, एक जोड़ झुमकी, सोने के 18 जोड़ी टॉ...