संवाददाता, जुलाई 4 -- यूपी के बरेली के फरीदपुर में ड्यूटी पर तहसील के लिए घर से निकली महिला लेखपाल रास्ते से लापता हो गई। दिन में 12 बजे तक वह नहीं पहुंची तो साथी लेखपाल ने उसे फोन किया। दोनों के बीच एक किसान की जमीन को लेकर बातचीत होने लगी। करीब 15 मिनट तक बातचीत होती रही और इसी दौरान फोन पर अचानक महिला लेखपाल की चीख सुनाई पड़ी। इसके बाद फोन कट गया। चीख सुन साथी लेखपाल अवाक रह गया। उसने महिला लेखपाल को दोबारा कॉल किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। तब इसकी जानकारी तहसीलदार को दी। इसके बाद तहसील से थाने तक हड़कंप मच गया। महिला लेखपाल की तलाश शुरू हुई और इसी तलाश में उसके बॉयफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के किराए के कमरे का पता चल गया। अब कुछ लोगों का कहना है कि महिला लेखपाल के बॉयफ्रेंड ने उसके गले में फंदा लगाकर हत्या करने की कोशिश की जबकि कुछ का कहना ...