गाज़ियाबाद, जून 13 -- मुरादनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित एक कॉलेज परिसर में सीनियर महिला लेक्चरर का वीडियो बनाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित एक कॉलेज में महिला लेक्चरर कैंपस में ही रहती है। उनका आरोप है कि गत 9 जून की रात करीब नौ बजे वह अपने घर के कमरे में कपड़े बदल रही थी। आरोप है कि इसी बीच पीछे से खिड़की से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी वीडियो बनाने का प्रयास किया। परछाई देखकर डर गई और चीख निकल गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...