मधुबनी, सितम्बर 12 -- मधुबनी, निज संवाददाता। एनडीए की बिहार सरकार की महिला रोजगार योजना को लेकर राजद ने कड़ा हमला बोला है। राजद के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष खुशबु कुमारी ने बताया कि सरकार ने आम महिलाओं के साथ छल किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि योजना की प्रक्रिया इतनी जटिल बनाई गई है कि साधारण महिलाएं इसका लाभ नहीं ले सकतीं। उन्होंने सरकार से मांग की कि महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये सीधे उपलब्ध कराए जाएं और जीविका समूह से जुड़ने की अनिवार्यता समाप्त की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...