पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला क्रीड़ा भारती की बैठक रविवार को जिला स्कूल खेल प्रांगण में संरक्षक एसके सरोज की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री ब्रजेश भास्कर के नेतृत्व में आयोजित की गई। संचालन क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विजय शंकर ने कहा कि अस्मिता खेलों इंडिया के बैनर तले 11 दिसंबर को क्रीड़ा भारती द्वारा महिला रोड साइकिलिंग सिटी लीग का आयोजन किया जाना है। जिसमें 19-25 वर्ष एवं 14-19 वर्ष के अंतर्गत प्रतिभागियों पंजीकरण प्रपत्र 10 दिसंबर तक प्राप्त किया जाएगा। पंजीकरण प्रपत्र एवं प्रतियोगिता की जानकारी के लिए प्रतिभागी क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री एवं सहमंत्री को दायित्व दिया गया है। क्रीड़ा भारती के नव नियुक्त मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता पवन कुमार पोद्दार ने बत...