कटिहार, नवम्बर 27 -- समेली, एक संवाददाता। जिला साइकलिंग एसोसिएशन कटिहार द्वारा जिले में पहली बार आगामी गुरुवार को समेली प्रखंड के मलहरिया में आयोजित की जाने वाली अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग सिटी लीग की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बात की जानकारी देते हुए जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार ने बतलाया की अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग सिटी लीग का विधिवत शुभारंभ गुरुवार के सुबह 9 बजे से मुख्य अतिथि बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ,जिला साइकलिंग एसोसिएशन कटिहार के प्रेसिडेंट डॉ सुशील कुमार सुमन, उपाध्यक्ष बबन झा ,समेली प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार उर्फ पप्पू मंडल, पोठिया थानाध्यक्ष नवीन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। आगे उन्होंने बतलाया कि इस सिटी लीग में जिला के 18 वर्ष से कम एवं 18 वर्ष से अधिक दोनों आ...