मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से मिली राशि से पुराने ऋण की वसूली करने वाले या राशि ब्लॉक करने वाले के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि महिलाओं को मिली राशि उनके रोजगार की नींव है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। इस राशि का किसी भी परिस्थिति में पुराने ऋण चुकाने या किसी अन्य वित्तीय दबाव को समाप्त करने के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर वे सोमवार को समाहरणालय सभागार में एसएसपी सुशील कुमार के साथ संयुक्त बैठक कर रहे थे। बैठक में 34 माइक्रो फाइनेंस कंपनियों में से केवल 14 के प्रतिनिधि ही उपस्थित थे। 20 कंपनियों ने अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजा। इस संबंध...