भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ. श्रावणी सिन्हा ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम साबित होगी। योजना के तहत छह माह बाद महिलाओं की व्यावसायिक प्रगति और आवश्यकता के आधार पर 2 लाख रुपये तक का अतिरिक्त सहयोग मिलेगा। खास बात यह है कि इस राशि को महिलाओं को सरकार को लौटाना नहीं होगा। योजना को बिहार ग्रामीण आजीविका मिशन (जीविका) के माध्यम से लागू किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...