हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 4 -- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में और 19 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है। इनमें शहरी क्षेत्रों की 14 लाख और पांच लाख महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों की हैं। इसके साथ ही पोर्टल पर आवेदनों की इंट्री बंद कर दी गयी है। आगे आवेदनों की समीक्षा और अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद इन महिलाओं को उक्त योजना के तहत दस-दस हजार रुपये दिये जाएंगे। मालूम को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में आवेदन के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया था। ग्रामीण क्षेत्रों में यह आवेदन हाथों-हाथ जीविका कर्मियों के द्वारा लिये जा रहे थे। इसके बाद संबंधित कर्मियों के द्वारा आवेदनों की इंट्री पोर्टल पर की जा रही थी। जीविका ने अब इस पोर्टल पर इंट्री का कार्य भी बंद कर दिया है। जिलों में इंट्री का कार्य पूरा होने के बाद प्राप्त रिपोर्ट बताती है कि करीब प...